जया किशोरी ने बताया क्या है आपके बचपन की सीख, जो जवानी से बुढ़ापे तक इग्नोर करेंगे तो पछताते रह जाएंगे
जया किशोरी के वीडियो लोग बेहद पसंद करते हैं. उनका कहा लोग बेहद ध्यान से सुनते हैं. अब जया किशोरी ने अपने बच्चपन की एक बात शेयर करते हुए ये बताया है कि जवानी से बुढ़ापे तक इग्नोर करेंगे तो पछताते रह जाएंगे. सोशल मीडिया पर ये वीडियो लोग खूब शेयर कर रहे हैं. आप भी सुनिए.