Jaya Kishori ने बताया- मुसीबत के समय भगवान का साथ छोड़ने वाले लोगों के साथ क्या होता है, देखें वीडियो
जया किशोरी ने बताया कि अधिकतर व्यक्ति तकलीफ के समय ही भगवान का साथ छोड़ते हैं. उन्होंने कहा सुख के समय तो सब भगवान को पूजते हैं लेकिन दुख के वक्त सब साथ छोड़ देते हैं असली भक्ति की पहचान तभी होती है जब जिंदगी में दुख आए और आपका भरोसा भगवान पर बना रहे.