चीख-चीखकर भजन के बीच रोती नजर आईं जया किशोरी, भक्त के आंखों में आया आंसू
Jaya Kishori Crying Video: जया किशोरी एक कथावाचक के साथ-साथ मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं. इनका वीडियो काफी वायरल होता है. इस वीडियो में वो भजन करते नजर आ रही है. भगवान से हद से ज्यादा प्यार करने के कारण भजन के बीच में ही चीख-चीखकर रोने लगी जया किशोरी. तभी भक्तों के आंखों में आया आंसू..