`हर बात को तुम भूलो भले` भजन पर फूट-फूटकर रोईं छोटी जया किशोरी, वीडियो देख लोग हुए इमोशनल
Jaya Kishori crying video: जया किशोरी का बचप्पन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जब जया किशोरी भजन गाते-गाते जोर-जोर से रोने लगी थीं. वीडियो देख भक्त भी हो गए इमोशन. ये वीडियो और इसमें चलने वाला भजन आपके भी रोंगटे खड़े कर देगा.