VIDEO: `लोगों का अगर काम नहीं होता तो वो भगवान भी बदल देते हैं`
सोशल मीडिया पर कथावाचक और मोटिवेशनल जया किशोरी के काफी सारे वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो काफी ट्रेंज कर रहा है जिसमें उन्होंने बताया कि आज के लोग में सौदेबाजी आ गई है. अभी के लोग ऐसे हैं कि अगर इनका काम ना हो तो ये भगवान भी बदल देते हैं. देखें वीडियो...