आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सुनाया भगवत गीता का श्लोक, समझाया `Kalki Dham का महत्व`
Kalki Dham, Acharya Pramod Krishnam: पीएम मोदी ने पूजा-अर्चना कर कल्कि धाम का शिल्यानास कर कर दिया है. ऐसे में कल्कि धाम ट्रस्ट के चेयरमैन आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा है कि जो 18 साल पहले सपना देखा था वो पूरा हुआ. इस मौके पर देशभर से सनातम धर्म के संत संभल पहुंचे. उन्हें विश्वास था कि पीएम मोदी आएंगे उन्होंने कहा कि उन्हें शबरी जैसा भरोसा था. आचार्य कृष्णम ने ये भी बताया कि क्षीमद् भगवत गीता में लिखा 12वां श्लोक भगवान विष्णु के कलयुग के अवतार के बारे में बताता है.