Chanakya Niti For Money: अचानक धन मिलने पर रखें इन 4 बातों ध्यान, वरना कंगाल होते नहीं लगेगी देर
May 20, 2023, 11:24 AM IST
आचार्य चाणक्य ने तमाम ऐसी अनमोल बातें लिखी हैं, जो सैकड़ों साल बाद आज भी पूरी तरह प्रासंगिक हैं. इस किताब में आचार्य चाणक्य ने बताया है कि व्यक्ति को जब कभी धन की प्राप्ति हो तो उसे 4 बातों को भूलकर भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.