Old And New Broom Tips: हिंदू धर्म में झाड़ू में मां लक्ष्मी का वास माना जाता है. झाड़ू घर में मौजूद गंदगी ही नहीं बल्कि नकारात्मकता और दुर्भाग्य को भी बाहर कर देता है. वास्तु शास्त्र में झाड़ू से जुड़े कुछ नियम बताएं गए हैं जिन्हें अपनाने से घर में पैसों की कभी तंगी नहीं होती.