Vastu Tips: घर में इन वस्तुओं को रखने से कुबेर खोल देते हैं अपना खजाना
Apr 03, 2023, 11:42 AM IST
वास्तु शास्त्र में पिरामिड का खास महत्व होता है. ऐसी मान्यता है कि घर में अगर वास्तु दोष है तो चांदी, पीतल या तांबे का पिरामिड रखने से यह दोष दूर होता है. वास्तु के अनुसार, घर में चांदी या पीतल की मछली जरूर रखनी चाहिए. हालांकि, इसको घर लाकर इसके रखने की जगह का भी जरूर ध्यान होना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार गर में हनुमान जी की पंचमुखी फोटो या मूर्ति लगाने से बरकत आती है. ऐसे में घर में दोनों देवी-देवताओं की तस्वीर जरूर रखें. इसके घर में धन की कभी कमी नहीं रहेगी...