Mathura: नंदगांव में भक्तों ने खेली लठमार होली, महिलाओं ने सज-धजकर चलाए लठ
मथुरा में होली का महोत्सव बसंत पंचमी के दिन से शुरू हो चुका है. सोशल मीडिया पर पर नंदगांव का वीडियो सामने आया है, जिसमें औरतों से सज-धजकर लठमार होली खेलती हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान भक्तों की भीड़ का तांता लगा हुआ है. देखिए वीडियो..