आज के जनरेशन के बच्चों की जिंदगी नहीं है आसान, Jaya Kishori ने बताया दोहरी जिंदगी जीने को है मजबूर
जया किशोरी अक्सर अपनी बातों से लोगों को मोटिवेट करती रहती हैं. ऐसे में उनका नया वीडियो वायरल हो रहा हैं जहां उन्होंने आज के जनरेशन के बच्चों में बारें में ऐसी बातें बताई हैं जिसे सुनकर आपको बहुत बुरा लगेगा. उन्होंने कहा आज कल के बच्चे सबसे ज्यादा कंफ्यूज है. ये लोग दो जिंदगियां जी रहें है. एक घरवालों के सामने और दूसरा अपने दोस्तों के सामने. घर वाली जिंदगी अगर बच्चे दोस्तों के सामने जीए तो उसे अनकूल बताया जाता है वहीं दोस्तों वाली जिंदगी अगर घरवालों के सामने जीए तो उसे बिगड़ा हुआ बताया जाता है जिस वजह से बच्चे आज कल बहुत प्रेशर में रहते हैं.