Jaya Kishori ने बताया कृष्ण और श्री राम के लिए मर्यादा का मतलब अलग-अलग क्यों था?
Jaya Kishori Motivational quotes: जया किशोरी जी ने एक बड़ी ही गहरी बात का अंतर बताया है. उन्होंने बताया है कि क्यों श्री कृष्ण और श्री राम के लिए मर्यादा का अर्थ अलग-अलग था. अगर ये बात आपको समझ आ गई और इस वीडियो को सभी जगह शेयर करें. हफ्ते की शुरुआत मंडे मॉटिवेशन (Monday Motivation) के साथ की जाए.