`पाप का मटका कभी तो भरेगा`! पुण्य करते जाएं, फल की चिंता न करें: सुनिए प्रेमानंद जी महाराज की ये बातें
प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि पाप करने वाला इंसान ज्यादा देर तक सुखी नहीं रह सकता. उसके पाप का मटका कभी तो भरेगा और उसे उसके कर्मों का फल उसे जरूर मिलेगा. हमेशा अपने काम, पुण्य दूसरे व्यक्ति के प्रति अच्छे रखें. भगवान सब देख रहा है. वो सही समय आने पर इंसान के कर्मों के हिसाब से उसको फल देगा. बस उस ईश्वर पर भरोसा रखें. ये वीडियो देखें..