Jaya Kishori की आवाज में भजन सुन भक्त बोले-दीदी के गले में सरस्वती मां विराजमान है!
May 03, 2023, 11:18 AM IST
कथावाचक और मोटिवशेनल स्पीकर जया किशोरी को आज देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी जाना जाता है. वह हर जगह फेमस हो चुकी हैं. इस वीडियो में वो भजन करते नजर आ रही है. उनकी मीठी आवाज के कारण वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.....