घर बैठे करिए देवों के देव श्री सोमेश्वर महादेव के साक्षात दर्शन, जलाभिषेक करने वालों को मिलती है पापों से मुक्ति
सोमेश्वर महादेव मंदिर ऋषिकेश के गंगा नगर में स्थित है. इस मंदिर के दृशन करने वालों को अपने पापों से छुटकारा मिल जाता है. यहां जलाभिषेक सबसे पहले त्रेतायुग में भगवान श्रीराम राम ने किया था. सतयुग में सोम ऋषि के बाद सुखदेव ऋषि ने भी यहां घोर तप किया था. अगर आप भी अगली बार ऋषिकेष जाएं तो इस मंदिर में जाना न भूलें.