Janmashtami: जन्माष्टमी के व्रत में इन बातों का जरूर रखें ध्यान, लड्डू गोपाल की मिलेगी कृपा
Janmashtami 2023: इस साल जन्माष्टमी 6 और 7 सितंबर को मनाई जाएगी. कुछ लोग 6 सितंबर को व्रत रखेंगे तो कुछ लोग 7 सितंबर को उपवास रखेंगे. यानी कि इस बार भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को दो दिन धूमधाम से मनाया जाएगा. लोग इस दिन लड्डू गोपाल का अभिषेक, श्रृंगार और पूजा करेंगे और भगवान के लिए व्रत भी रखेंगे. कई लोग व्रत तो रखते हैं, लेकिन कुछ नियमों का पालन करना भूल जाते हैं. इस वजह से व्रत का पूर्ण फल नहीं मिल पाता है, इसलिए व्रत से जुड़े कुछ नियमों को पहले ही जान लेना जरूरी है.