धरती पर भगवान राम नहीं थे खुश, Jaya Kishori ने बताई ये खास बात
Jaya Kishori: अक्सर भगवान राम को लेकर दुनिया में कई तरह की चीजे फैलाई जाती हैं. ऐसे में कथावाचक जया किशोरी ने इन सब से पर्दा हटाते हुए लोगों को बताया है कि जिंदगी आसान नहीं है. ये आसान तो भगवान राम के लिए भी नहीं थी जब वो धरती पर थे ऐसे में हर दिन मेहनत करनी चाहिए और जिंदगी जीने के तरीके बदलना चाहिए. किस्मत को कोसते रहने से अच्छा है आप मेहनत करो. देखें ये वीडियो...