सभी देवताओं के साथ क्यों नहीं बैठते हैं शिव जी? जया किशोरी ने बता दिया जवाब
Jaya Kishori: सनातन धर्म में देवी-देवताओं को लेकर कई तरह के सवाल मन में आते हैं, जिनका उत्तर धर्म के जानकार अक्सर देते भी हैं. इस तरह का एक सवाल है कि महादेव बाकी देवताओं के साथ क्यों नहीं बैठते हैं या रहते हैं? इसी सवाल का जवाब जया किशोरी ने दिया है. कथावाचक जया किशोरी ने बताया है कि महादेव का स्थान सभी देवताओं में सबसे ऊपर है क्योंकि वो देवों के देव महादेव हैं. इसलिए वो बाकि देवताओं से श्रेष्ठ हैं.