बाहरी दिखावे से प्रेम नहीं होता, Jaya Kishori ने बताई प्रेम की परिभाषा
बाहरी दिखावे से सिर्फ प्रेम नहीं होता, सिर्फ सुंदरता से प्रेम नहीं होता. प्रेम तो सादगी का नाम है स्वाभाव का नाम है क्योंकि सुंदरता तो एक दिन ढ़ल जाती है लेकिन इंसान का चरित्र और उसका स्वाभाव जीवन भर उसके साथ रहता है. जया किशोरी ने प्रेम की असली परिभाषा लोगों को बताई है. आज के दौर में लोग चकाचौंध वाली दुनिया में ज्यादा रहते हैं बाहरी दिखावे में ज्यादा यकीन रखते हैं लेकिन ऐसे में जया कि बाते सुनकर आपकी आंखें खुल जाएगी. देखें वीडियो...