Ujjain: भीषण गर्मी में बाबा महाकाल पर चढ़ाया गया 11 नदियों का जल, गर्भगृह में लगाई मटकियां
Ujjain: उज्जैल के महाकाल मंदिर में भगवान की भस्म आरती की गई और भगवान शिव को गर्मी से बचाने के लिए 11 नदियों का पवित्र जल उनके ऊपर चढ़ाया गया. वीडियो में देखिए 11 मटकियां लगाई गई हैं जिससे भगवान को स्नान कराया जाएगा. ये करीब 2 महीने तक लगाई जाएंगी. पहले सुबह भस्म आरती की जाएगी और जल प्रवाहित होता रहेगा. 11 नदियों में गंगा, यमुना, नर्मदा, सरयू, सोन, कावेरी, गोदावरी, महानदी, सरस्वती, शिप्रा और ब्रह्मपुत्र शामिल हैं.