Budh Gochar 2023: बुध होगे शुक्र की राशि में विराजमान, इन 5 राशियों की होने वाली है चांदी
Sun, 28 May 2023-1:30 pm,
Mercury Transit 2023: बुध मीन राशि में नीच के और कन्या राशि में उच्च के होते हैं. वह अपने मित्र शुक्र की राशि वृष में गोचर करेंगे. यहां बुध मजबूत स्थिति में होंगे. इससे करियर में उन्नति की संभावनाएं बढ़ जाती हैं. अब जानिए बुध के गोचर के कारण किन 5 राशियों के दिन बदलने वाले हैं.