Mythological Story: इसलिए भगवान विष्णु ने गरुड़ को बनाया अपना वाहन
Story of Garuda and Vishnu: हिंदू धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, हर देवी-देवता के उनके अनुरूप वाहन होता है. इनके माध्यम से हर देवता प्रकृति के एक विशिष्ट गुण का प्रतिनिधित्व करता है. जिस तरह से मां दुर्गा का वाहन शेर है. उसी तरह गणेश जी का मूषक, मां सरस्वती का हंस, भगवान शिव का नंदी और भगवान विष्णु का वाहन गरुड़ है. आज के वीडियो में गरुड़ भगवान विष्णु का वाहन कैसे बना. इसके बारे में जानकारी देंगे.