Kuber Bhagwan: इन अक्षर के नाम वाले लोगों की कुबेर करवाते हैं मौज, जीते हैं राजाओं जैसी जिंदगी
Kuber Bhagwan Favourite Rashi: जिस तरह से लकी राशियां होती हैं. ठीक उसी तरह नाम के लकी अक्षर वाले लोग होते हैं. जिन लोगों के नाम इन चार अक्षरों से शुरू होते हैं. उन पर कुबेर देव की हमेशा कृपा बने रहती है.