Shani Dosh ke Upay: भूल से भी कभी न करें 5 काम, शनि देव हो जाते हैं नाराज; पूरे परिवार को कर देंगे बर्बाद
Apr 10, 2023, 17:48 PM IST
आज शनिवार है. इस दिन को शनि देव की आराधना के लिए समर्पित किया गया है. कहते हैं कि शनि देव न्याय के देवता हैं, जो प्रत्येक प्राणी के कर्म के अनुसार उन्हें उचित फल देते हैं. धार्मिक विद्वानों के मुताबिक वे जिस पर प्रसन्न हो जाएं, उसका भाग्योदय होते देर नहीं लगती. वहीं अगर किसी पर शनि की अशुभ छाया पड़ जाए तो उसके कोई भी काम सफल नहीं हो पाते.