`जग मुंह फेर सकता है परंतु माता-पिता नहीं`, उनसे ना कोई ऊपर है ना ही कोई होगा: सुनिए प्रेमानंद जी महाराज की ये बातें
हम कई बार गुस्सा मे आकर अपने माता-पिता को बहुत उल्टा बोल देते हैं. या कभी वो हमारे भले के लिए हमें डांट देते हैं, लेकिन हम उसके पीछे की भावना को नही समझते, जो सिर्फ हमारा अच्छा चाहते हैं. जीवन में कितनी ही परेशानियां क्यों न हो सब मुंह फेर लेते हैं, लेकिन मां-बाप हमेशा हर परिस्थिति में साथ खड़े रहते हैं. इसलिए हमेशा उनसे प्यार से बात करें, उनकी इज्जत करें. ये वीडियो देखें..