कभी न लगाएं इस दिशा में घर की दीवार पर घड़ी, वरना निकल जाएगा दिवाला
Mar 10, 2023, 14:48 PM IST
जीवन में समय का बड़ा महत्व है. समय ही जिंदगी में सही राह दिखाता है, लेकिन इसके लिए ज़रूरी है समय की सही दिशा. वास्तु शास्त्र में दिशाओं का बड़ा महत्व होता है. जानकारों के मुताबिक जहां घर की दीवार घड़ी की टिक-टिक की आवाज का अपना अलग राग होता है.