New York : महाशिवरात्रि से पहले टाइम्स स्क्वायर में गूंजा हर-हर महादेव, Sadhguru ने शेयर किया वीडियो
New York के टाइम्स स्कवायर में सोमवार 04 मार्च को 'शिव' और 'शंभो' के मंत्रोच्चार के साथ टाइम्स स्क्वायर की बिग स्क्रीन पर सद्गुरु के साथ महाशिवरात्रि का वीडियो प्रसारित किया गया. जिसके बाद न्यूयॉर्कवासी 'हर हर महादेव' की धुन पर जमकर थिरकने लगे. बता दें कि ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु ने पोस्ट करके कैप्शन दिया," न्यूयॉर्क के टाइम्सस्क्वायर पर महाशिवरात्रि का भव्य स्वागत! दुनिया मानव क्षमता को बढ़ाने और परिवर्तन के अवसर के उत्सव के रूप में शिव की महान रात की के महत्व को समझ रही है, आइए हम इसे साकार करें"