Tulsi Roots Totke: तुलसी का पौधा ही नहीं, जड़ भी है बहुत कमाल, उपाय करते ही मिलेगा छप्परफाड़ पैसा
तुलसी के पत्ते से लेकर जड़ तक को बेहद चमत्कारी माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार तुलसी के कुछ उपाय करने से जीवन की कई परेशानियों से छुटकारा पाया जा सकता है.क्या आपको पता तुलसी ही नहीं बल्कि तुलसी का जड़ भी हमारे जीवन के लिए काफी फायदेमंद है. इसके उपाए से आपकी सारी परेशानी दूर हो सकती है.