Palak kishori ने `तू है नारायण मेरा` भजन को अपने सुरीली आवाज में गाकर लोगों को किया मोहित
पलक तिवारी (Palak Tiwari) भी भजन के लिए जानी जाती है. ये एक मोटिवेशनल स्पीकर है. वीडियो में आप देख सकते है की किस तरह पलक ने 'तु हैं नारायण मेरा' भजन को अपने सुरीली आवाज में गाकर लोगों को किया मोहित....