प्यार में Self love भूल जाते हैं लोग, जया किशोरी ने बताई असली वजह
Self love सबसे ज्यादा जरूरी है क्योंकि अगर आप खुद को प्यार नहीं करेंगे तो सामने वाला भी आपको प्यार नहीं कर पाएगा. रिलेशनशिप में अक्सर लोग अपनी ही चीजें भूल जाते हैं. सामने वाले को प्यार करने के चक्कर में लोग हमेशा खुद को प्यार करना भूल जाते हैं कि मेरा प्यार कहा है, मैं कहा हूं. ये सब खत्म हो जाता है. जया किशोरी ने वो बाते कही है जिसे सुनकर आपको बहुत चीजों का एहसास होगा. सोशल मीडिया पर जया का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. देखें वीडियो...