Mahakal Temple: महाकालेश्वर मंदिर के आंगन में भक्तों ने खेली `फूलों वाली होली`, सामने आया अद्भुत नजारा
Mahakal Temple Holi: उज्जैन के महाकाल मंदिर में होली के त्योहार पर भक्तों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी है. ऐसे में मंदिर में पूजा के दौरान भक्तों ने मंदिर के आंगन में फूलों वाली होली खेली. वीडियो में देखिए ये अद्भुत नजारा. कैसे भक्त फूलों की बारिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं और सामने पंडित जी महाकाल की आरती कर रहे हैं. भक्तों में गजब का उत्साह दिखाई दिया. भगवान के नाम का उच्चाऱण भी किया.