Gujarat: द्वारकाधीश मंदिर पहुंचे PM Modi, पूजा-अर्चना करते हुए सामने आया वीडियो; सुनिए मंदिर की खासियत
PM Modi Dwarkadhish Temple: बेट द्वारका मंदिर के बाद अब पीएम मोदी ने द्वारकाधीश मंदिर में पूजा-अर्चना की है. पीएम मोदी द्वारका में 4150 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे. इससे पहले पीएम मोदी ने सुदर्शन सेतु का उद्घाटन भी किया. ये पुल ओखा को बेट द्वारका मंदिर से जोड़गा. सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का ये वीडियो लोग जमकर शेयर कर रहे हैं.