Premanand Maharaj: प्रेमानंद महाराज ने ऐसा क्यों कहा? कुछ लोग वासना पूर्ति के लिए धारण करते हैं संतों को वेश
Premanand Maharaj Video: प्रेमांनद महाराज अपने आश्रम में अपने अनुयायियों और श्रोताओं को मानव जीवन को लेकर सही और गलत, कटु और मीठी सभी तरह के बातें बताते हैं. उनकी विचारों में इंसान के जीवन की सच्चाई झलकती है. ऐसे ही एक सत्संग के दौरान प्रेमानंद महाराज ढोंगी साधु-संतों पर कटाक्ष करते हुए दिखाई दे रहे हैं.