अगर `कर्म` सही हैं तो हर जगह आदर मिलेगा, प्रेमानंद महाराज के ये दो उपाय जरूर आजमाएं
Premanand Maharaj Video: श्री प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज जिन्हें प्रेमानंद महाराज के नाम से लोग जानते हैं उन्होंने जीवन के ऐसे 2 उपाय बताएं हैं जिन्हें जिंदगी में आजमा लिया तो जीवन बदल जाएगा. प्रेमानंद महाराज ने इस वीडियो में बताया है कि अगर कर्म सही हैं तो हर जगह आदर मिलेगा लेकिन अगर कर्म सही नहीं हैं छल, कपट होगा तो जीवन में कभी सफल नहीं हो पाएंगे फेल हो जाएंगे. देखिए पूरा वीडियो.