महीनों बाद राधे मां ने भक्तों को दिए दर्शन, स्वागत में बरसे फूल और बांटा गया बोरों में भर राशन
राधे मां ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अपने भक्तों के दर्शन देकर उनको तौफा दिया है. दरअसल गुरु पूर्णिमा के मौके पर राधे मां की चेरिटेबल ट्रस्ट ने भक्तों के लिए अन्न दान किया और लाखों लोगों की सहायता भी की. आप भी देखिए राधे मां का ये वीडियो.