Rahu Favorite Zodiac: राहु की रहती है इन लोगों पर कृपा, भर देते हैं धन से घर
Favorite Zodiac Signs of Rahu: ज्योतिष शास्त्र में राहु को क्रूर ग्रह माना गया है. कहते हैं कि वे जिस पर क्रोधित हो जाएं, उसका सर्वनाश होते देर नहीं लगती. लेकिन कुछ ऐसी भी राशियां हैं, जो राहु को बेहद प्रिय हैं. उन्हें वे हमेशा शुभ फल प्रदान करते हैं.