Rahu Gochar 2023: इन 4 राशियों के लोगों की चमकने वाली हैं किस्मत; राहु जमकर बरसाएंगे पैसा
Rahu Ka Rashi Parivartan: शनि के बाद सबसे धीरे चलने वाला ग्रह है राहु. राहु किसी राशि में एक साल तक रहता है. 12 अप्रैल 2023 को सुबह 11.58 बजे राहु मेष राशि में आ गए थे. अब 30 अक्टूबर को 2 बजकर 13 मिनट तक वह इसी राशि में रहेंगे. इसके बाद वह गुरु के स्वामित्व वाली मीन राशि में चले जाएंगे.