Rahu Mahadasha: खूब मौज कराती है राहु की महादशा, 18 साल तक छप्परफाड़ मिलता है पैसा
Rahu Mahadasha Ka Effect:वैदिक ज्योतिष के अनुसार, हर ग्रह की समय-समय पर महादशा और अंतर्दशा चलती है. इस दौरान कुंडली में ग्रहों की स्थिति के हिसाब से जातकों को शुभ और अशुभ फलों की प्राप्ति होती है. राहु को ज्योतिष शास्त्र में पापी और छाया ग्रह की संज्ञा दी गई है. उनकी गणना भले ही नौ ग्रहों में न होती हो, लेकिन प्रभाव किसी अन्य से कम नहीं रहता है. राहु हमेशा ही अशुभ फल प्रदान नहीं करते हैं. कुंडली में उच्च स्थान पर होने से लोगों को शुभ परिणाम भी देते हैं. आज राहु की महादशा के बारे में बात करेंगे.