31 मार्च तक बना हुआ है राजयोग, इन तीन राशियों को होगा जमकर फायदा
Mar 29, 2023, 13:30 PM IST
वैदिक ज्योतिष के अनुसार अगर कुंडली में नीच ग्रह के स्वामी की दृष्टि भी नीच ग्रह पर हो तो नीचभंग राजयोग बनता है. बुध देव की नीच राशि मीन है और मीन राशि के स्वामी गुरु हैं. गुरु की दृष्टि बुध पर है और नीच भंग राजयोग बन रहा है.