`राम झूलेंगे तो पालना झुलाउंगी..` राम का ये भजन सुनकर आपके चेहरे पर भी आ जाएगी मुस्कान, देखें Video
Ram Bhajan Video: अपने दिन की शुरुआत करनी है या फिर रात को सोने जाना है या फिर जब भी वक्त मिले तो भगवान को याद करना और उनका भजन सुनना हमारी कई चिंताओं को खत्म कर देता है. अब सोशल मीडिया पर इतना खूबसूरत भजन वायरल हो रहा है जिसे सुनकर आपका मन भी शांत हो जाएगा.