Shani Dev: वक्री शनि बनाएगा केंद्र त्रिकोण राजयोग, इन राशियों के हाथ लगेगा कुबेर का खजाना!
May 23, 2023, 12:26 PM IST
Saturn Retrograde: शनि देव अगले माह यानी कि जून में व्रकी होने जा रहे हैं. यानी कि अब वह उल्टी चाल चलेंगे. वैसे तो उनके व्रकी होने का सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ेगा, लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिन पर शनि देव की छप्परफाड़ कृपा बरसने वाली है.