Snake Skin: भूत-प्रेत व बुरी नजर से बचाती है सांप की केंचुली, घर में रखने से बरसती है मां लक्ष्मी की कृपा
Benefits of Keeping Snake Skin at Home: हिंदू धर्म में नाग या सांप को बहुत महत्व दिया गया है. भारत में इन जीवों की इतनी महत्ता है कि यहां नागपंचमी का त्योहार मनाया जाता है. यह त्योहार पूरी तरह से नांग और सांपों को ही समर्पित होता है. जिस तरह के सांप का महत्व है. ठीक उसी तरह हिंदू धर्म में सांप की केंचुली का भी अहम स्थान है. तंत्र-मंत्र, टोटकों में सांप की केंचुली का उपयोग अचूक फल देता है, साथ ही इसको घर में रखने से मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं.