Shani Margi: शनि की सीधी चाल बनाएगी राजयोग, खुलेगा इन 3 राशियों का भाग्य
Shani Margi 2023: वैदिक ज्योतिष में सभी ग्रह समय-समय पर गोचर करते हैं. इसके साथ ही उनका व्रकी और मार्गी होना भी लगे रहता है. शनि देव को काफी महत्वपूर्ण ग्रह माना जाता है. उनकी चाल में कोई भी परिवर्तन होता है तो मानव जाति पर सीधा असर पड़ता है. शनि देव 17 जून को कुंभ राशि में वक्री हुए थे और वहां 4 नवंबर तक इसी अवस्था में रहेंगे.