Shubh Sapne: इन 12 सपनों को देखने से होता है भाग्योदय, इतना बरसता है धन; संभालना होता है मुश्किल
May 09, 2023, 19:30 PM IST
सपने भविष्य का संकेत होते हैं. कुछ सपने अच्छे दिनों की तरफ इशारा करते हैं तो कुछ भविष्य में घटित होने वाली बुरी घटनाओं को लेकर सचेत करते हैं. सपने सुखद और डरावने दोनों हो सकते हैं, लेकिन हकीकत में इनका अर्थ अलग-अलग हो सकता है.