सावन में मंदिर का पट खोल शिव के दर्शन करने पहुंचे नाग देवता, शिवलिंग पर घंटों फन फैलाए बैठा रहा
सावन के शुभ दिन में कई ऐसी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमे भक्तों की भक्ति नजर आ रही है. इस बीच इन दिनों नाग देवता की भी वीडियो देखने को मिल रही है जिसमे वो मंदिर का पट खोल शिव के दर्शन करने पहुंचे नाग देवता, शिवलिंग पर घंटों फन फैलाए बैठा रहा...