Mangal Gochar 2023 in Kark:3 राशि वालों की 1 जुलाई तक लगेगी तगड़ी लॉटरी, मंगल करेंगे धन-दौलत की बारिश
कर्क राशि में मंगल नीच के माने जाते हैं. लिहाजा मंगल गोचर से नीचभंग राजयोग बना है, जो राशियों पर शुभ-अशुभ असर डालेगा. 3 राशियां ऐसी हैं, जिनके लिए मंगल का कर्क में गोचर शुभ है. इन राशि वालों को यह समय तगड़ा धन लाभ करवा सकता है और किस्मत चमका सकता है. आइए जानते हैं कि ये लकी राशियां कौन सी हैं.