रामलला को 4 किलो सोने से तैयार स्वर्ण रामायण की भेंट, हर पन्ने पर 24 कैरेट सोने की परत
सौम्या त्रिपाठी Wed, 10 Apr 2024-3:13 pm,
मध्य प्रदेश कैडर के पूर्व आईपीएस सुब्रमण्यम लक्ष्मी नारायण ने भगवान रामलला को 4 किलों सोने से तैयार स्वर्ण रामायण भेंट की है. इस स्वर्ण रामायण को अयोध्या के राम मंदिर के गर्भगृह में रखा गया है. सोने की रामायण का हर पन्ना तांबे से बना है. जिस पर रामचरितमानस के श्लोक अंकित है. 10,902 छंद वाले महाकाव्य के प्रत्येक पृष्ठ पर 24 कैरेट सोने की परत चढ़ी है. यह अनोखी रामायण लगभग 480 से 500 पृष्ठ की है. इसे बनाने में लगभग 4 किलो सोने के साथ तांबे का भी प्रयोग किया गया है. इसका वजन लगभग डेढ़ कुंटल ह