Surya ki Mahadasha: 6 साल चलती है सूर्य की महादशा; मिलता है ऊंचा पद, अपार पैसा-शोहरत, चमक जाती है किस्मत
Mar 07, 2023, 18:42 PM IST
सूर्य को ग्रहों का राजा कहा गया है. सूर्य नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास, सफलता, सम्मान और सेहत देने वाले ग्रह हैं. यदि कुंडली में सूर्य शुभ हो तो जातक को राजनीति, प्रशासन में ऊंचा पद मिलता है. वह लीडरशिप के रोल में होता है. जीवन में खूब सफलता और सम्मान पाते हैं. वहीं सूर्य अशुभ हो तो आत्मविश्वास की कमी, असफलता झेलनी पड़ती है.