Money in Dream: क्या सपने में आपको भी दिखाई देते हैं पैसे? भविष्य के लिए होता है ये संकेत
Getting Money in Dream: ज्योतिष शास्त्र में जिस तरह के कुंडली देखकर इंसान के भविष्य और व्यक्तित्व के बारे में पता लगाया जाता है. ठीक उसी तरह स्वप्न शास्त्र में नींद में देखे जाने वाले सपनों के बारे में विस्तार से बताया गया है. इसके अनुसार, इंसान द्वारा देखे जाने वाले हर सपने का कुछ न कुछ अर्थ जरूर होता है और इसमें भविष्य में होने वाली घटनाओं को लेकर संकेत छिपे होते हैं. आज सपने में पैसे दिखने के मतलब के बारे में बात करेंगे.