तमिलनाडु से अयोध्या राम मंदिर के लिए भेजी गईं 42 घंटियां, हर एक का वजन है 2.5 टन; वायरल वीडियो
Ram Mandir Bells Video: राम मंदिर में लगने वाली घंटियां तमिलनाडु से रवाना हो चुकी हैं. ये 42 घंटियां हैं जिनका वजन 2 से 2.5 टन तक है. इन घंटियों को ट्रको से भेजा गया है. ट्रक में चढ़ाने से पहले तमिलनाडु के लोगों ने इन घंटियों की पूजा की फिर जय श्री राम के नारे भी लगाए. लोगों की भगवान राम के प्रति आस्था देखकर हर कोई भावुक हो गया. राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए 22 जनवरी का दिन तय किया गया है. उससे पहले हर प्रकार की तैयारियां की जा रही हैं.